पहेलियाँ भाग २
पहेली-1: एक फूल है काले रंग का सर पर हमेशा सुहाए तेज धुप में खिल खिल जाता पर चाय में मुरजाये ?
Ans: छाता
पहेली-2 : सोमवार का दिन था दो चोर बैंक को लूट कर कार में भागे पुलिस ने चोरो का पीछा किया पीछा करने पर पुलिस को पता चलाकि चोरो की कार के पीछे वाली नंबर प्लेट की लाइट्स खराब थी तथा पुलिस की जीप की हेड लाइट्स खराब थी बताओ पुलिस ने उन चोरो को कैसे पकड़ा
Ans: सोमवार का दिन था दिन में लाइट की जरुरत नही होती
पहेली-3 : बूझो भैया एक पहेली जब काटो तो नै नवेली
Ans: पेंसिल
पहेली-4 : ऐसा कोण सी चीज है
जिसका आना भी ख़राब और जाना भी ख़राब
Ans: आँखे
पहेली-5 :लाल घोडा रुका रहे कला घोडा भागता जाये बताओ कौन?
Ans: आग /धुँआ
पहेली-6 : काली काली माँ लाल लाल बचे जिदर जाये माँ उधर जाये बचे बातो की ?
Ans: ट्रैन
पहेली-7 : बीमार नहीं रहती में फिर भी कहती हुँ गोली बचे बड़े सब डार जाते सुन कर इसकी बोली बताओ क्या ?
Ans: गन
पहेली-8 :अगर नाक पे चढ़ जाऊ कान पकड़ कर तुम्हे पढ़ाउ बताओ क्या ?
Ans: चस्मा
पहेली-9 : दुनिया भर की करता सैर धरती पे ना रखता मैं आपने पैर, दिन में सोता हूँ और रात में जगता, होती रात अँधेरी मेरी बगैर, अब जल्दी बताओ मैं कौन हूँ?
Ans: मून (चाँद )
पहेली-10 : कला घोडा सफ़ेद की सवारी एक उतरा तो दूसरे की बरी ?
Ans: तवा एंड रोटी
पहेली-11 : ऐसे कोण से चेज है जिसे जितना खींचो वो उतनी ही छोटी होती है ?
Ans: बीड़ी एंड सिगरेट
पहेली-12 : धुप देख मई आ जाऊ छाव देख शर्मा जाऊ जब हवा करे मुझे स्पर्श मई उसमे समां जाऊ बताओ क्या ?
Ans: पसीना
पहेली-13 : लड़की के पास वो कोनसी चीज़ है जो उसके पास शादी से पहले भी होती और शादी क बाद भी पर शादी वाले दिन नही होती ?
Ans: Surname
पहेली-14 : खरीदने पर कला जलने पर लाल फेंकने पर सफ़ेद बताओ क्या है ?
Ans:कोयला