HELLO FRIENDS WELCOME TO RAJES STUDY CRICLE
Students should practice Microsoft office questions and answers, who are preparing for competitive exams. Because these type of questions are asked in competitive exams. So, here I am sharing important and selective Internet Objective questions and answers in Hindi.
Those students who are looking for Internet Objective questions in Hindi can read or practice easily through this post. So, keep practice to increase and check your mental ability with these important question-answers.
छात्रों को कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी करने वाले माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सवालों और जवाबों का अभ्यास करना चाहिए। क्योंकि कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं में इन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। तो, यहां मैं हिंदी में महत्वपूर्ण और चुनिंदा Internet Objective के प्रश्न और उत्तर साझा कर रहा हूं।
वे छात्र जो हिंदी में Internet Objective के प्रश्न खोज रहे हैं, इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से पढ़ सकते हैं या अभ्यास कर सकते हैं। तो, इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों के साथ अभ्यास करें और अपनी मानसिक क्षमता को बढ़ाएं या जांचें।
Internet Objective Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams
Q.1. जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य पेज को ________ कहते हैं।
(A) डेड एंड
(B) होम पेज
(C) फ्रंट पेज
(D) बैकएंड पेज
Ans . A
Q.2. ________ प्रोग्राम्स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है।
(A) Widgets
(B) Add-ons
(C) Utilities
(D) Plug-ins
Ans . D
Q.3. इंटरनेट क्या है?
(A) इनमें में से कोई भी नहीं
(B) लोकल एरिया नेटवर्क का एक इंटरकनेक्शन
(C) एक सिंगल नेटवर्क
(D) विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल कलेक्शन
Ans . D
Q.4. निम्नलिखित प्रोटोकॉल में किसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता?
(A) DHCP
(B) DNS
(C) HTTP
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Ans . D
Q.5. इनमें से कौन सा वेब साइट एड्रेस वैलिड है?
(A) www.examsbook.com
(B) ww#.examsbook.com
(C) www.examsbook
(D) examsbook@.com
Ans . A
Q.6. सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे __________ कहते हैं।
(A) इंटरनेट ब्राउज़र
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) इंटरप्रेटर
(D) वेबसाइट
Ans . C
Q.7. कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?
(A) RPC
(B) IP
(C) DHCP
(D) TCP
Ans . C
Q.8. जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे ________ कहा जाता है।
(A) होम पेज
(B) ऐब्सलूट पेज
(C) डेड एंड पेज
(D) डोअरवे पेज
Ans . C
Q.9. वेबपेजेस को डिजाइन करने के लिए हमें _________ का उपयोग करने की आवश्यकता है।
(A) ब्राउज़र
(B) HTML
(C) एक्सएमएल
(D) सर्वर
Ans . B
Q.10. मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में से कौन सा इस्तेमाल नहीं किया जाता है?
(A) फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा इंटरफ़ेस
(B) ईथरनेट
(C) डिजिटल ग्राहक लाइन
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Ans . D
Q.11. इन्टरनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं।
(A) सर्फिग (Surfing)
(B) गेम्बलिंग (Gambling)
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
Ans . A
Q.12. सही वेबसाइट हैं।
(A) www.rediff.com
(B) www./rediff.com
(C) www./rediff!com
(D) www./rediff.com
Ans . A
Q.13. www. पर प्राप्त डाक्यूमेन्ट को कहेंगे।
(A) रेडिफ.कॉम (rediff.com)
(B) लाईकॉस.कॉम (lycos.com)
(C) नॉड (Nod)
(D) स्पाइडर (Spider)
Ans . D
Q.14. इंटरनेट एक्सप्लोरर हैं।
(A) सर्च इंजन (Search Engine)
(B) ब्राउजर प्रोग्राम (Browser Program)
(C) डाटा बेस (Data Base)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
Ans . B
Q.15. इन्टरनेट का पर्याय हैं।
(A) साइबर स्पेस (Cyber-Space)
b) गोफर स्पेस (Gofer-space)
(C) वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
(D) इन्टरानेट (Internet)
Ans . C
Q.16. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपयुक्त हैं।
(A) लेन (LAN)
(B) वेन (WAN)
(C) A और B दोनों
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
Ans . A
Q.17. इन्टरनेट के लिये डायल-अप कनेक्शन बनाया जा सकता हैं।
(A) माई डाक्यूमेंट्स से (My Documents)
(B) एक्सप्लोरर (Explorer)
(B) माई कम्प्यूटर से (My Computer)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
Ans . C
Q.18. ब्राउज़र में एनीमेशन और गेम लिखने के लिए निम्न में से कौन सी लैग्वेज का उपयोग किया जाता है?
(A) सी प्रोग्रामिंग
(B) जावा
(C) कोबोल
(D) HTML
Ans . D
Q.19. इंटरनेट ………………… पर काम करता है।
(A) पैकेट स्विचिंग
(B) दोनों पैकेट और सर्किट स्विचिंग
(C) सैटेलाइट
(D) सर्किट स्विचिंग
Ans . A
Q.20. कौनसी वेबसाइट पर कीवर्ड टाइप करके अन्य वेबसाइट को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता हैं?
(A) डिरेक्टेरी
(B) राऊटर
(C) सोशल नेटवर्क
(D) सर्च इंजन
Ans . D
Q.21.___________ प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्ट होते है और डयॉक्यूमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव करते है।
(A) ऑफ़लाइन ब्राउज़र्स
(B) वेब डाउनलोड यूटिलिटीज
(C) एक्सडटेंशन
(D) वेब सर्वर
Ans . B
Q.22. इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?
(A) इनमें से कोई भी नहीं
(B) इंटरनेट सोसाइटी
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
Ans . C
Q.23. IPv6 एड्रेस कि साइज …………….. होती हैं।
(A) 265 बिट्स
(B) 32 बिट्स
(C) 128 बिट्स
(D) 64 बिट्स
Ans . C
Q.24. http://www.examsbook.com इस यूआरएल एड्रेस में डोमेन कोड कौनसा हैं?
(A) http
(B) .com
(C) www
(D) examsbook
Ans . B
Q.25. http://www.examsbook.com इस यूआरएल एड्रेस में प्रोटोकॉल कौनसा हैं?
(A) http
(B) .com
(C) www
(D) examsbook
Ans . A
Q.26. कंप्यूटर जो अन्य कंप्यूटर से रिसोर्सेस या डेटा के लिए रिक्वेस्ट करता है उसे ________ कंप्यूटर कहा जाता है।
(A) Server
(B) Client
(C) Receiver
(D) Sender
Ans . B
Q.27. ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्या कहते हैं।
(A) डोमेन
(B) यूजर आई डी
(C) रेंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans . B
Q.28. ई-मेल भेजने के लिये आपके पास होना चाहिये।
(A) ई-मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
(B) इन्टरनेट कनेक्शन
(C) मॉडेम व टेलीफोन
(D) उपरोक्त सभी
Ans . D
Q.29. निम्न में से मुफ्त ई-मेल कौन सी वेबसाइट उपलब्ध करती हैं।
(A) रेडिफ.कॉम
(B) लाईकॉस.कॉम
(C) ई-पत्र
(D) उपरोक्त सभी
Ans . D
Q.30. इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती हैं।
(A) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
(B) टेलनेट की मदद से
(C) डाटाबेस की मदद से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans . AQ.31. नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य हैं।
(A) संचार
(B) संसाधन भागीदारी
(C) विश्र्वसनीयता
(D) उपरोक्त सभी
Ans . D
Q.32. निम्न में से इन्टरनेट की सुविधा नहीं हैं।
(A) टेम्पलेट
(B) डाटाबेस
(C) ऑनलाइन संचार
(D) टेलनेट
Ans . A
Q.33. इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये प्रयोग करते हैं।
(A) डाटाबेस का
(B) सर्च इंजन का
(C) ब्राउजर का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans . B
Q.34. वेब को लिखा जा सकता हैं।
(A) नोट पेड पर
(B) वर्ड पेड पर
(C) एमएस वर्ड पर
(D) उपरोक्त सभी
Ans . D
Q.35.इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) इंटरनल नेटवर्क
(B) इंटरनेशनल नेटवर्क
(C) इंटरकॉम नेटवर्क
(D) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
Ans . B
If you face any problem in internet objective questions and answers, you can ask me in the comment section.