संज्ञा अंग भेद उदहारण की पूरी जानकारी – sangya aur uske bhed
सम्पूर्ण संज्ञा अंग भेद उदहारण सरल परीक्षा में उपयोगी। दोस्तों आज हम आपको इस विषय पर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आपके मन में कोई भी सवाल आये तो आप बेधड़क नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं | हम आप तक जरूर पहुंचेंगे |
संज्ञा के भेद परिभाषा और उदाहरण
” श्याम “ खाना खा रहा है = श्याम व्यक्ति का नाम है।
” अमरुद “ में मिठास है = अमरूद फल का नाम है।
” घोडा ” दौड़ रहा है = घोड़ा एक पशु का नाम है।
संज्ञा किसे कहते है ?
किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। जैसे – श्याम , दिल्ली , आम , मिठास , गाय आदि।
संज्ञा के कितने भेद है ?
इस के तीन भेद है – व्यक्तिवाचक , जातिवाचक , भाववाचक संज्ञा।
वाण – sangya , व्यक्तिवाचक , पुल्लिंग , एकवचन , करण कारक ( साधन रूप में ) ।
संज्ञा – शब्द और पद
सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाता है, किंतु जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और इसका रूप भी बदल जाता है। जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे शब्द न कहकर पद कहा जाता है। हिन्दी में पद पाँच प्रकार के होते हैं-
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
अव्यव
निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों पर ध्यान दीजिए-
1 रमेश कल कोलकाता जाएगा ।
2 वह पुस्तक पढ़ रहा है ।
3 शेर दहाड़ता है ।
4 ईमानदारी अच्छी बात है ।
5 इसकी ऊंचाई देखो ।
उपर्युक्त वाक्यों में –
रमेश एक व्यक्ति का नाम है
कोलकाता एक शहर का नाम है
पुस्तक एक वस्तु का नाम है
शेर एक जानवर का नाम है
ईमानदारी एक भाव का नाम है
ऊंचाई से ऊंचा होना भाव प्रकट होता है ।
यह सभी पद संज्ञा है । संज्ञा पद का अर्थ ही है – नाम।
संज्ञा वह शब्द है जो किसी व्यक्ति ,प्राणी ,वस्तु ,स्थान, भाव आदि के नाम के स्वरूप में प्रयुक्त होते हैं ।
=> इस की पहचान निम्नलिखित लक्षणों के आधार पर संज्ञा को पहचाना जाता है –
1 कुछ शब्द प्राणी वाचक होते हैं और कुछ प्राणी वाचक ।
* प्राणी वाचक शब्द – बच्चा ,भैंस ,चिड़िया ,आदमी , रमेश आदि ।
* प्राणी वाचक शब्द – पुस्तक, मकान, रेलगाड़ी, रोटी, पर्वत आदि।
2 कुछ शब्दों की गिनती की जा सकती है और कुछ की गिनती नहीं की जा सकती जैसे – आदमी, पुस्तक ,केला की गणना की जा सकती है, इसलिए यह गणनीय है ।और दूध ,हवा ,प्रेम की गणना नहीं की जा सकती इसलिए यह अगणनीय है।
संज्ञा के महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1 संज्ञा के कितने भेद है ?
१ 3
२ 4
३ 5
४ 6
प्रश्न 2 स्त्रीत्व शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
१ जातिवाचक संज्ञा
२ भाववाचक संज्ञा
३ व्यक्तिवाचक संज्ञा
४ द्रव्यवाचक संज्ञा
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संज्ञा है ?
१ कुध
२ क्रोधी
३ क्रोध
४ क्रोधित
प्रश्न 4 भाववाचक sangya की पहचान करिये।
१ लड़कापन
२ लड़काई
३ लड़कपन
४ लड़काईपन
प्रश्न 5 व्यक्तिवाचकsangya की पहचान करिये।
१ गाय
२ पहाड़
३ यमुना
४ आम
प्रश्न 6 जातिवाचक sangya की पहचान करिये।
१ जवान
२ सुन्दर
३ बालक
४ मनुष्य
उत्तर –
1 (3 )
2 ( भाव वाचक संज्ञा )
3 ( क्रोध )
4 (लड़कपन )
5 (यमुना )
6 ( जवान )
लिंग (GENDER )
जो शब्द स्त्री व पुरुष में भेद उत्त्पन्न करता है उसे लिंग कहते है।
” वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति , वस्तु , आदि में स्त्री – पुरुष होने का ज्ञान हो उसे लिंग कहते हैं।” लिंग दो प्रकार के होते हैं – १ पुल्लिंग २ स्त्रीलिंग।
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
लड़का लड़की
कवी कवियत्री
नाई नाऊन
अभिनेता अभिनेत्री
साधु साध्वी
लेखक लेखिका
विद्वान विदुषी
चूहा चुहिया
शेर शेरनी
बन्दर बंदरिया
सुनार सुनारीन
हाथी हथनी
नौकर नौकरानी
देवर देवरानी
शिष्य शिष्या
लिंग पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न –
प्रश्न 1 गाढ़े किये हुए शब्दों में निहित लिंग की पहचान कीजिये।
१ ‘ राम ‘ स्कुल गया।
२ ‘ सीता ‘ गाना गा रही है।
३ ‘ घोडा ‘ भाग रहा है।
४ ‘ माँ ‘ ममता की मूरत होती है।
प्रश्न 2 लिंग बदले
१ नायक
२ लेखक
३ सेवक
४ स्वामी
५ गायक
६ युवा
७ वर
८ श्रीमान
९ माता
१० राजा
उत्तर 1
१ पुल्लिंग
२ स्त्रीलिंग
३ पुल्लिंग
४ स्त्रीलिंग
उत्तर 2
१ नायिका
२ लेखिका
३ सेविका
४ स्वामिनी
५ गायिका
६ युवती
७ वधु
८ श्रीमती
९ पिता
१० रानी।
वचन NUMBER
हिंदी में मुख्य रूप से एकवचन और बहुवचन को मान्यता प्राप्त है। जहां किसी एक व्यक्ति को इंगित किया जा रहा हो वहां एकवचन अथवा जहां पूरे समाज को इंगित किया गया हो वहां बहुवचन होता है।
” जिस शब्द से एक या अनेक होने का बोध होता है उसे वचन कहते हैं “
कारक के कुछ महत्वपूर्ण उदहारण –
एकवचन बहुवचन
पुस्तक पुस्तकें
माला मालाएं
गाय गायें
मकान मकानों
बहन बहने
माता माताओं
फल फलों
सब्जी सब्जियां
बच्चा बच्चें
खिड़की खिड़कियां
नदी नदियां
गुड़िया गुड़ियाँ
सेना सेनाएँ
कथा कथाओं
बहु बहुएँ
वचन का वाक्य में प्रयोग –
१ उसकी बेटी स्कुल जाती है – उसकी बेटियां स्कुल जाती है।
२ मिठाई पर मक्खी बैठी है। – मिठाइयों पर मक्खियाँ बैठी है।
३ क्षात्रपाठशाला में पढ़ते हैं – क्षात्रों का अध्ययन पाठशालाओं में होता है।
वचन से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्र्शन –
प्रश्न 1 कौन सा शब्द बहुवचन है।
१ माता
२ प्राण
३ लड़का
४ किताब
प्रश्न 2 निम्मनलिखित में कौन सा शब्द पुल्लिंग है ?
१ कपट
२ सुंदरता
३ मूर्खता
४ निद्रा
प्रश्न 3 ‘ गीदड़ ‘ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
१ गीदडीन
२ गिदडनी
३ गीदड़ी
४ गड़रिया
प्रश्न 4 ‘ नेत्री ‘ का पुल्लिंग शब्द क्या होगा ?
१ नेता
२ नेतृ
३ नेतीन
४ नेताइन
उत्तर
1 प्राण
2 कपट
3 गिदडनी
4 नेता
कारक CASE
वाक्य में प्रयुक्त वह शब्द जिससे पूरी घटना या उद्देश्य की पूर्ति हो , उसे कारक कहते हैं। जैसे –
राम ने रावण को ” बाण “से मारा – बाण कारक है।
मैं ” कलम से ” लिख रहा हूं – कलम कारक है।
पेड़ से ” फल ” गिरते हैं – फल कारक है।
सीता ‘ भूख ‘ लगने पर रोती है – भूख कारक है।
वह ” गांव ” चला गया – गांव कारक है।
अर्जुन ने ” जयद्रथ को ” मार डाला – जयद्रथ को कारक है।
कारक की परिभाषा –
” संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से सीधा संबंध क्रिया के साथ ज्ञात हो वह कारक कहलाता है।”
कारक चिन्ह प्रयोग / विभक्ति
कर्ता ( NOMINATIVE CASE ) – ने [ राम ने रावण को मारा , लड़की स्कूल जाती है। ]
कर्म ( OBJECTIVE CASE ) – को [ लड़की ने सांप को मारा , मोहन ने पत्र लिखा। ]
करण ( INSTRUMENTEL CASE) – से , के , साथ , [ अर्जुन ने जयद्रथ को बाण से मारा , बालक गेंद से खेल रहे हैं। ]
संप्रदान ( DATIVE CASE ) – के , लिए , [ गुरुजी को फल दो। ]
अपादान ( ABLATIVE CASE ) – से , [ बच्चा छत से गिर पड़ा , संगीता घोड़े से गिर पड़ी। ]
संबंध ( RELATIVE CASE ) – का , के , की [ वह मोहन का बेटा है , यह कमला की गाय है। ]
अधिकरण ( LOCATIVE CASE ) – में , पर [ भंवरा फूलों पर मंडरा रहा है। ]
संबोधन ( VOCATIVE CASE ) – हे ! हरे ! [ अरे भैया कहां जा रहे हो , हे राम ! ( संबोधन )]
कारक के महत्वपूर्ण पहचान –
कर्ता – क्रिया को संम्पन करने वाला।
कर्म – क्रिया से प्रभावित होने वाला।
करण – क्रिया का साधन या उपकरण।
सम्प्रदान – जिसके लिए कोई क्रिया संम्पन की जाय।
अपादान – जहाँ अलगाव हो वहां ध्रुव या स्थिर में अपादान होता है।
संबंध – जहाँ दो पदों का पारस्परिक सम्बन्ध बताया जाए।
अधिकरण – जो क्रिया के आधार ( स्थान , समय , अवसर ) का बोध करवाय।
LibreOffice Writer MCQ Questions in Hindi For CCC क्या आप CCC या अन्य किसी कम्प्युटर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? यदि हाँ, तो यह ब्लॉग आप ज़रूर पढ़ें और इस ब्लॉग में दिये हुये LibreOffice Writer के Objective Questions and Answers ज़रूर पढ़े। ये MCQ Questions आपके परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। LibreOffice Writer Objective Questions and Answers in Hindi Q.1. LibreOffice Writer में सबसे नीचे कौन-सी बार दिखाई देती हैं? a) Taskbar (टास्कबार) b) Status Bar (स्टेटसबार) b) c) Menu Bar (मैन्युबार) d) Title Bar (टाइटलबार) Ans: b) Q.2. LibreOffice Writer में बुलेट किस शॉर्टकट की से ऑफ कर सकते हैं? a) F10 b) Shift + F12 c) Ctrl + F11 d) None Ans: b) 3. LibreOffice Writer में Word Count विकल्प कौन-सी मेनू में पाया जाता है? a) Table (टेबल) b) Tools (टूल्स) c) File (फाइल) d) None of the Above (इनमें से कोई नहीं) Ans: b) 4. LibreOffice Writer में By Default किस भी टेबल में कितने Rows और Columns होते हैं? a) 5 b) 4 c) 3 d) 2 Ans: d) 5. LibreOffice Writer में जब Hyperlink लगते हैं तो इनमे से
I have been gone through Rajesh Study Cricle classes and learn lot from there. Always be thankful for the teachers and the blog for helping us.
NISHA
Fashion Blogger
I have been gone through Rajesh Study Cricle classes and learn lot from there. Always be thankful for the teachers and the Blog for helping us.
PRITI
UI Designer
This Blog help me lot to build my career.I learnt too much about computer, now I am working in good company.All the best to the Team of Rajesh Study Cricle.
RAJESH
UX Designer
All the faculty of staff is too good and helpful in Rajesh Study Cricle. I am very happy to be the part of this blog and told my friends to join here.
Social Media Marketing
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been.
Slider
5/random/slider
Branding And Identity
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been.