Best Motivational Shayari in Hindi
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होतीबुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर
कैसी लगी ये प्रेरक शायरियां दोस्तों, शेयर जरूर करना,,, धन्यवाद
लाइफ होगी किटकैट और डेरी मिल्क जैसी
अगर मिल जाए मुझे गर्लफ्रेंड तेरे जैसी
भगवान बुरी नजर से बचाए
कहीं मेरे प्यार को चींटियां ही ना खा जाए
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है,
इसमें तो डेरी मिल्क की मिठास है,
और पानी पूरी की खट्टी मीठी तीखास है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
अब छुपाओ बातें अपने दिल की
बड़ी खुबसूरत लगती हो तुम
जब पहनती हो साड़ी सिल्क की,
अब तो बाहों में भर लो क्यूंकि
लाया हूँ चाकलेट डेरी-मिल्क की
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए
बिंदास ले लो पर Kiss Day 😘 के दिन हमें निराश ना करना…😜
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
आ जाओ आज कि मिलकर ये चॉकलेट बाँट लें
एक टुकड़ा तुम छाँट लो,
एक टुकड़ा हम छाँट लें
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
मरने से मैं नहीं डरता
दुनिया की रीत ही है आना जाना
जमाने का पता नहीं
पर मैं तो हूं चॉकलेट का दीवाना
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ है लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग न रहे फीका,
पर सबसे पहले कर लो कछ मुँह मीठा
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको
Happy Chocolate Day
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
फाइव स्टार की तरह दिखती हो
नेस्ले बार्बन की तरह शर्माती,
कैंडी स्किन की तरह जब तुम मुस्कुराती हो,
सच बोलूं किटकैट की कसम,
तुम बहुत खूबसूरत लगती हो
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूँ नजरें मिलाना
जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना
मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना
बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार अपने का इज़हार
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
ज़िन्दगी की किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं
प्यार से संवर जाती है ज़िन्दगी
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
प्यार की मिठास,
हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनायें
ये दिन तुम्हारे साथ खास
Happy Chocolate Day
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम, तुम बहुत सुंदर नजर आते हो
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
एक अधूरी ख़्वाहिश मेरी पूरी हो जाये
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाये
मिले हम चॉकलेट डे पे और हम एक दूसरे के हो जाए
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
तुझे जिंदगी में ऐसे चाहता हूं मैं
अपनी जेब में
चॉकलेट को जैसे छुपाता हूं मैं
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क चॉकलेट की रैपर हो तुम
रहना यूं ही साथ मेरे तुम,
मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती तुम भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब,
अकेले अकेले “Dairy Milk” खाओगे
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ आपके होठों को भी अपना बना लेंगे
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
बड़ी दूर से ये नजराना लाया हूं
चॉकलेट डे पर मैं तुम्हारे लिए
चॉकलेट लाया हूं
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
लम्हे वो कुछ खास होते हैं
तू जो मेरे पास होती है
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते हैं
जिस अदा से तू हमें देखती है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
भगवान बुरी नज़र से बचाये,
चॉकलेट से मीठे मेरे यार को चिंटियाँ ना खा जाये
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओ में भी घुली प्यार की मिठास है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
हर बार दिल को मीठा कर जाता है,
प्यार आपका चॉकलेट की तरह है
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ
💕 🍫 Happy Chocolate Day 🍫 💕
Happy Valentine Day SMS in Hindi | वैलेंटाइन डे sms भेजें अपने प्रियजनों को
1. दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था
Top 35 Valentine Day SMS in Hindi
2. आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो
3. आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
4. कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए
6. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
7. वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली
8. न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
9. न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरों से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रख
10. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
11. तेरी यादों ने इस तरह बसा रखा है मुझ में इक शहर
कहीं भी जाऊं वीरानियाँ नसीब नहीं होती
12. इस वैलेंटाइन डे पर
पत्नी ने पूछा
आपको क्या पसंद है
और हम उन्हें देखते रहे
13. आज बस..तू सामने बैठ
मुझे तेरा दिदार करने दे
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे
14. चलो ये भी ठीक है शायद यूँ ही कटेगा अब सफ़र
तुम वहाँ से याद करना, हम यहाँ पर मुस्कुराएँगे
15. तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
16. तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं
मगर ‘जाने’ नहीं देते
17. मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
18. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है
19. मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी
20. सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता
बल्कि वो तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है
21. बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
22. दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मुहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे
23. कभी रजामंदी, तो कभी बगावत है इश्क
मोहब्बत राधा की है, तो मीरा की इबादत है इश्क
24. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
25. ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
26. हमने सुना है कि इश्क इतना मत करो
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ कि ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए
27. कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते हैं
28. उसको देखकर दिल बेसबर होता है इस क़दर
जैसे सहर की रौशनी देख कोई परिंदा शोर करता है
29. हमारा प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे
एक दूसरे के बीन रह ना पाये
यही रब से दुआ है
30. दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूँ
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूँ
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूँ
31. दिल धड़कता हैं तेरे लिये
साँसे चल रही हैं तेरे लिये
क्या तुम मेरे साथ
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लिये
32. यूँ हर पल सताया न कीजिये
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये
33. इश्क में हर बात अजीब होती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है
34. इश्क़ की हद पार कर जायेंगे
प्यार के दीप जलायेंगे
ख़ुशियों के गुलदस्ते सजायेंगे
चाहत क्या होती है
इस दुनिया को आज हम बतायेंगे
35. चले गए हैं कुछ पल के लिए
मगर करीब हैं हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए