Lavkush G.
Hindigyanrk.blogspot.com
19 March 2020
-------------------------------
कोरोना वायरस के कारण स्थगित सरकारी परीक्षा की लिस्ट
पूरे भारत में कोरोना वायरस ने अब तक 16 राज्यों को प्रभावित करने के साथ, देश के कई हिस्सों में स्थिति प्रतिकूल कर दी है। जैसा कि कई राज्य सरकारें स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, थिएटर आदि को बंद करके स्थिति से निपटने की कोशिश कर रही हैं, आगामी दिनों में विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों को भी इस स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। कई राज्यों ने पहले ही अपनी संबंधित वेबसाइट पर परीक्षा को स्थगित करने के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। इस गंभीर स्थिति में उम्मीदवारों को घबराना नहीं चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए। दुनिया भर में फैल रही घातक बीमारी के कारण स्थगित परीक्षा की सूची देखें:
👉UPSSSC VPO/VDO (02/2018) दस्तावेज़ सत्यापन स्थगित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 19 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक आयोजित होने वाली UPSSSC दस्तावेज़ सत्यापन स्थगित करने के बारे में एक आधिकारिक सूचना जारी की है।
👉DSSSB विभिन्न परीक्षाएं स्थगित
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए 30 मार्च को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा (टीयर 2) और 29 मार्च तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न अन्य पदों के लिए कौशल परीक्षा स्थगित कर दी है।
👉SSC GD 2018 मेडिकल परीक्षा स्थगित
24.03.2020 से 30.04.2020 तक आयोजित होने वाली कांस्टेबल (GD) के योग्य उम्मीदवारों के संबंध में मेडिकल परीक्षा (RME) COVID-19 के कारण को स्थगित कर दिया गया है।
👉UPPSC Block Education Officer परीक्षा 2020 स्थगित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 22 मार्च को आयोजित होने वाली block education officer प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।
👉ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा 2020 कोरोना वायरस के कारण स्थगित
ICSE और ISC के लिए परिषद ने नोवेल कोरोना वायरस या COVID-19 महामारी के खतरे के कारण 19 से 31 मार्च के बीच सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। शेष पेपर के संचालन के लिए संशोधित तिथियां नियत समय में अधिसूचित की जाएंगी
👉HSSC Assistant Lineman परीक्षा कोरोना वायरस के कारण स्थगित;
HSSC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में, यह सूचित किया है कि कोरोना वायरस के फैलने के कारण 15.03.2020 से (दूसरी पाली में) 18.03.2020 तक निर्धारित सभी HSSC परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
👉BPSC Assistant Engineer 2020 परीक्षा स्थगित
बिहार लोक सेवा आयोग ने 21, 22 मार्च 2020 और 28 और 29 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली Assistant Engineer परीक्षा को स्थगित करने की ऑफिशियल नोटिस जारी किया है।.
👉जम्मू और कश्मीर पुलिस कांस्टेबल 2020 PET और PST परीक्षा कोरोना वायरस के कारण रद्द
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 14 से 21 मार्च 2020 तक आयोजित की जाने वाली जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल PET & PST 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
👉NCL सिंगरौली पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), सिंगरौली ने 29 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली पैरामेडिकल कैडर के लिए लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
👉DSSSB JE (सिविल), Environmental Engineer Tier II परीक्षा
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने environmental engineer के लिए टियर 2 परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 30 मार्च, 2020 को आयोजित होने वाली थी।
👉UPSSSC JR क्लर्क और सहायक परीक्षा 2020 स्थगित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हिंदी और अंग्रेजी परीक्षा के लिए कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक टंकण परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टाइपिंग परीक्षा (हिंदी और अंग्रेजी) 18 मार्च, 2020 से 26 मार्च, 2020 तक आयोजित होने वाली थी।
👉Airmen Recruitment STAR 01/2020 परीक्षा
कोरोना वायरस के कारण Airmen Star 01/2020 automated e-Pariksha को केंद्रीय एयरमैन चयन बोर्ड (CASB) द्वारा स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा 19 से 23 मार्च 2020 तक निर्धारित की गई थी।
👉ITBP कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
ITBP ने एक राष्ट्रव्यापी लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 22 मार्च, 2020 को आयोजित की जानी थी।
👉Vizag Steel Plant MT परीक्षा
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड विशाखापत्तनम स्टील प्लांट ने विज्ञापन संख्या 01/2020 के लिए MT (T)-2020 की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 22.03.2020 को निर्धारित की गई थी और संशोधित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।```
[3/21, 06:56] Lavkush G.: Raju Patel
💢 मुख्य समाचार
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया
◼️परीक्षण किट, दवाईयां तथा पृथक वार्ड की उपलब्धमता पर सरकार की कड़ी निगरानी
◼️पीएम नरेंद्र मोदी आज रात्रि 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे
◼️ईरान से विशेष विमान द्वारा 195 भारतीय तीर्थयात्रियों का दल जैसलमेर पहुंचा, जेद्दा से 185 भारतीय तीर्थयात्रियों का अंतिम जत्था भी मुंबई के लिए रवाना
◼️केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 19 से 31 मार्च के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित किया। नया शेड्यूल होगा जारी
◼️यस बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं आज शाम से फिर शुरू
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️जम्मू्-कश्मीर प्रशासन ने सभी निवासियों को मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मंजूरी दी
◼️बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
◼️पश्चिम बंगाल में राज्यसभा के लिए राज्य से सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये
◼️केंद्र सरकार ने भिखारियों के समग्र पुनर्वास के लिए एक योजना को बनाने का प्रस्ताव किया है
◼️सरकार ने कहा—मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने वालों की निजता का सम्मान करने को वचनबद्ध
🌎अंतरराष्ट्रीय
◼️ईरान में कोविड-19 से संक्रमित 103 वर्षीय महिला को इलाज के बाद छुट्दी दे दी गई
◼️यूरोप में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या पहली बार एशिया में इस बीमारी से हुई मौतों से भी अधिक
*◼️बांग्लादेश में कोविड-19 से संक्रमण के कारण पहली मौत*
◼️ईरान में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप की सबसे अधिक खतरनाक चेतावनी जारी
◼️स्पेन में कोविड- 19 से प्रभावित लगभग दो हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है
🏀खेल जगत
◼️कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट स्थगित
◼️पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रीमियर टी-20 टूर्नामेंट के बाकी मैच स्थगित किये
🇭🇰राज्य समाचार
◼️केरल में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है
◼️दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए उपायों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत की
◼️जम्मू-कश्मीर प्रशासन का कोरोना वायरस के मद्देनज़र अंतर्राज्यीय बस सेवा स्थगित करने का फैसला
◼️गुजरात सरकार ने स्कूल में पढ़ाए जाने वाले पाठ निजी क्षेत्रीय टेलिविज़न चैनलों के ज़रिए प्रसारित करने का फैसला किया
◼️तंजावुर के विश्व प्रसिद्ध मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक
[3/21, 06:56] Lavkush G.: Raju Patel
🦠 All About Corona CA 🦠
♦️ कोरोना वायरस का प्रसार चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ है ।
♦️ कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है ।
♦️ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस का नाम COVID-19 दिया है ।
♦️ हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने COVID-19 को ट्रैक करने के लिए वेबपोर्टल लॉन्च किया ।
♦️ हाल ही में भारत सरकार ने COVID-19 के लिए 10 मिलियन डॉलर आपातकालीन निधि जारी की ।
♦️ हाल ही में भारत के पुणे शहर के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के स्ट्रेंस को अलग किया है ।
♦️ कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा बना ।
♦️ ओडिशा के प्रसिद्ध वार्षिक उत्सव चैत्र यात्रा को कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिया है ।
♦️ सार्क देशों में भारत ने कोविड-19 इमरजेंसी फंड के लिए 10 मिलियन डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की ।
♦️ हाल ही में कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक सरकार ने नमस्ते ओवर हैंडशेक अभियान शुरू किया है ।
♦️ पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कोवा पंजाब मोबाइल ऐप लॉन्च किया ।
♦️ हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया ।
♦️ हाल ही में WEF ने COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
♦️ ADB ने COVID-19 के लिए दवा निर्माता कंपनियों को 200 मिलियन डॉलर की सहायता देने की घोषित किया ।
♦️ ADB ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने सदस्य देशों को 4 मिलियन डॉलर देने की मंजूरी दी है।
♦️ विश्व बैंक ने COVID-19 से प्रभावित देशों को 12 बिलियन डॉलर सहायता राशि देने का प्रस्ताव किया है ।
♦️ UNCTAD के अनुसार कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में 15% की गिरावट आ सकती हैं ।
♦️ अमेरिका के व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स में भारतीय मूल के सीमा वर्मा को प्रमुख सलाहकार बनाया गया है ।
♦️ हाल ही में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण अमेरिका ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है ।
♦️ कोरोनावायरस के कारण सभी वित्तीय बाजारों को निलंबित करने वाला दुनिया का पहला देश फिलीपींस बना ।
[3/23, 18:52] Lavkush G.: ```Lavkush G.
*******hindigyanrk.blogspot.com************
SAARC ने COVID-19 से संबंधित जानकारी देने के लिये वेबसाइट शुरू की
सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) आपदा प्रबंधन केंद्र ने हाल ही में क्षेत्र में कोविड-19 (COVID-19) महामारी से संबंधित जानकारी के लिए वेब-साइट शुरू की है. वेब-साइट पर सदस्य देशों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दर्शाई गई है और इसे नियमित रूप से अपडेट करने की व्यवस्था की गई है. यह वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट कोविड-19 डैश एसडीएमसी (www.covid19-sdmc.org) है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले हाल ही में सदस्य देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ वीडियो क्रांफ्रेंस में इसका प्रस्ताव किया था. वेब-साइट में दर्शाया गया है कि सार्क क्षेत्र में कोरोना वायरस के कम से कम 960 मामले हैं. इस पर दर्शाया गया है कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) से पांच लोगों की, पाकिस्तान में तीन और बांग्लादेश में दो लोगों की मौत हुई है.
सार्क COVID-19 आपातकालीन निधि
भारत सार्क COVID-19 इमरजेंसी फंड में स्वेच्छा से योगदान दे रहा है जबकि नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मालदीव और भूटान भी समूह में शामिल हो गए हैं. भारत ने सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 मिलियन यूएसडी फंड स्थापित की थी. भारत ने मालदीव और भूटान के परीक्षण उपकरण, सैनिटाइज़र तथा अन्य चिकित्सा अनुरोध जैसे आपूर्ति भी भेज दी है. सार्क देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक व्यापक क्षेत्रीय रणनीति तैयार कर रहे हैं.
सार्क के बारे में
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है. सार्क की स्थापना 08 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी. अप्रैल 2007 में संघ के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बन गया.
बांग्लादेश के तत्कालीन राष्ट्रपति जियाउर रहमान ने 1970 के दशक में दक्षिण एशियाई देशों के एक व्यापार गुट के सृजन का प्रस्ताव किया था. दक्षिण एशिया में मई 1980 में क्षेत्रीय सहयोग का विचार फिर रखा गया था. संगठन का संचालन सदस्य देशों के मंत्रिपरिषद द्वारा नियुक्त महासचिव करते हैं. इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए देशों के वर्णमाला क्रम के अनुसार की जाती है.``````
[3/23, 19:04] Lavkush G.: Lavkush G.
**Hindigyanrk.blogspot.com **
सात तरह के कोरोना वायरस, लेकिन जानिए कोविड-19 ने चिंता क्यों बढ़ाई
आजकल पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस की चर्चा है। यह पहली बार नहीं है जब कोरोना परिवार के किसी वायरस ने इंसानों में संक्रमण फैलाया हो। अब ज्ञात तौर पर छह तरह के कोरोना वायरस सामने आए हैं। नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी/कोविड-19) कोरोना वायरस परिवार का सातवां वायरस है। इससे पहले एचसीओवी-229-ई और एचसीओवी-एनएल-63 ये दोनों मानव संक्रमण श्रेणी के अल्फा कोरोना वायरस, वहीं एचसीओवी-ओसी-43, एचसीओवी-एचकेयू-1, सार्स और मर्स आदि मानव संक्रमण श्रेणी के बीटा कोरोना वायरस पाए गए हैं।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस समय-समय पर मानव आबादी में फैलते रहे हैं और वयस्कों और बच्चों में सांस लेने में संक्रमण का कारण बनते हैं। ये मुख्य रूप से सर्दियों और शुरुआती वसंत ऋतु में ही ज्यादा ताकतवर होते हैं।
कोरोना वायरस परिवार
1. एचसीओवी-229-ई
मानव कोरोना वायरस 229-ई (एचसीओवी-229-ई) कोरोना वायरस की एक प्रजाति है जो मनुष्यों और चमगादड़ों को संक्रमित करती है। यह संक्रामक वायरस एक सिंगल-स्ट्रांडेड आरएनए वायरस है जो एपीएन रिसेप्टर के जरिये अपने मनुष्यों की कोशिकाओं में प्रवेश करता है। एचसीओवी-229-ई छोटी-छोटी उल्टी और श्वसन के माध्यम से प्रसारित होता है। इसके लक्षणों में सर्दी-जुकाम से लेकर तेज बुखार जैसे कि निमोनिया और ब्रोन्कोलाइटिस शामिल हैं।
2. एचसीओवी-एनएल-63 :
एचसीओवी-एनएल-63 अल्फा कोरोना वायरस की है। इसकी पहचान 2004 के अंत में नीदरलैंड के ब्रोंकोलाइटिस वाले सात महीने के बच्चे में की गई थी। बाद में दुनिया में कई बीमारियों के साथ इसका जुड़ाव सामने आया है। इन बीमारियों में श्वांस नलिका के संक्रमण, क्रुप और ब्रोन्कोलाइटिस शामिल हैं। वायरस मुख्य रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और तीव्र श्वसन संबंधी बीमारी के रोगियों में पाया जाता है। एम्स्टर्डम में एक अध्ययन के अनुसार, लगभग 4.7% आम श्वसन रोगों में एचसीओवी-एनएल-63 की उपस्थिति है।
3. एचसीओवी-ओसी-43 :
एचसीओवी-229-ई के साथ-साथ, एचसीओवी-ओसी-43 भी एक सामान्य सर्दी का कारक वायरस है। यह वायरस शिशुओं में निमोनिया सहित, श्वसन नलिका संक्रमण पनपाता है। बुजुर्ग और कमजोर इम्यून क्षमता वाले व्यक्तियों जैसे कि कीमोथेरेपी से गुजरने वाले और एचआईवी-एड्स से पीड़ित लोग भी इसके ज्यादा शिकार होते हैं। सर्दी के मौसम में जब हमें जुखाम होता हे तो यह इसी वायरस की बदौलत है।
4. एचसीओवी-एचकेयू-1 :
एचसीओवी-एचकेयू-1 को पहली बार जनवरी, 2005 में हांगकांग के एक 71 वर्षीय व्यक्ति में पहचाना गया था, जो कि तीव्र श्वसन समस्या से जूझ रहा था। उसमें रेडियोलॉजिकल रूप से द्विपक्षीय निमोनिया की पुष्टि की गई थी। उस दौरान यह आदमी चीन के शेनझेन से लौटा था।
5. सार्स :
कोरोना वायरस के परिवार का एक पूर्वज वायरस सार्स (सीवियर एक्यूट रिस्पिरेटरी सिंड्रोम) सबसे पहले 2003 में चीन में पाया गया था। यह चमगादड़ों से इंसानों में आया था। इसकी वजह से 2003 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोग मारे गए थे। जांच में पता चला कि यह वायरस चमगादड़ों से इंसानों में आया था।
6. मर्स :
मध्य-पूर्व देशों में मर्स-सीओवी (मिडिल ईस्ट रिस्पिरेटरी सिंड्रोम वायरस) को 2012 में सऊदी अरब में खोजा गया था। यह वायरस कोरोना वायरस परिवार का पूर्वज है। मर्स-सीओवी की वजह से अब तक मध्य-पूर्व के देशों में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस ऊंटों के जरिये इंसानों में आया था।
7. नोवल कोरोना वायरस :
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला मामला दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था। इसके लक्षणों में बुखार, सर्दी-जुखाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होती है। ये लक्षण सार्स और मेर्स से काफी मिलते-जुलते हैं। कोविड-19 की अनुवांशिक संरचना 80 फीसदी तक चमगादड़ों में पाए जाने वाले सार्स वायरस जैसी मिली।
कोविड-19 ने चिंता क्यों बढ़ाई
1. लक्षण जल्दी नहीं दिखते
-हांगकांग यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल प्रोफेसर जॉन निकोलस के मुताबिक,नोवल कोरोना वायरस की पुष्टि न होने पर भी खतरा बरकरार है। एक-दो हफ्ते बाद दोबारा जांच जरूरी है, क्योंकि यह वायरस देरी से पनपता है।
-श्वसन तंत्र पर हमला करने वाला कोविड-19 वायरस खांसी, छींक के जरिये छह फीट के दायरे में दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है और 14 दिनों तक इसके लक्षण नहीं दिखते।
2. अन्य वायरस से ज्यादा घातक
-कोविड-19 ने संक्रमण और मौतों के मामले में कोरोना श्रेणी के ही वायरस सार्स को पीछे छोड़ दिया है। 2002-03 में फैले सार्स की चपेट चीन में 5,327 लोग आए थे और दुनियाभर में 750 लोग मारे गए थे।
-इस नए कोरोना वायरस पर काबू पाने की तो अभी कोशिशें ही चल रही हैं जबकि सार्स और मर्स का भी जड़ से उन्मूलन नहीं हुआ है। कई देशों में सालों बाद भी इनके दोबारा सक्रिय होने की आशंका बनी रहती है।
जानवरों में भी आशंका
कोविड-19 से अभी तक जीव-जंतुओं के प्रभावित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है। एक शोध के अनुसार अन्य कोरोना वायरस गाय, सूअरों और ऊंट आदि में डायरिया का कारण बनते हैं।
[3/24, 09:33] Lavkush G.: Raju Patel
:23/03/2020,
:बिहार की आज की प्रमुख खबरें :-👇
👉कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए प्रभावित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके लिए कार्डधारियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए भेजे जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सहायता पैकेज देने का फैसला लिया गया।
👉बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। ग्रामीण क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है।
👉बिहार सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सीय सुविधाओं पर एक बड़ा एलान किया है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उपने ट्वीट में जानकारी दी है कि नोवल कोरोना वायरस के कारण घर बैठे ही सभी को चिकित्सीय सुविधाएं दी जायेगी। सरकार ने राज्य के सभी जिलों के लिए एक नम्बर जारी किया है, जिस पर डॉयल कर आप घर बैठे ही चिकित्सीय सुविधा पा सकते हैं।
👉पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने उच्च स्तरीय बैठक कर लॉकडाउन के आदेश का सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का दिया निर्देश दिया है। बैठक में पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
👉महाराष्ट्र से दानापुर स्टेशन उतरे पैसेंजरों का स्क्रीनिंग किया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग के उपरांत यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए सुरक्षित भेजने के लिए 55 निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस मौके पर पटना के डीएम खुद मौजूद थे।
👉लिक्षवी एक्सप्रेस से सीतामढ़ी पहुचें 396 यात्रियों का मेडिकल टीम के द्वारा का स्क्रीनिंग किया गया । इस मौके पर जिला प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी।
👉कोरोना महामारी से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनन्द किशोर ने दी।
[3/24, 15:38] Lavkush G.: ```RK EDUCATIONAL GROUP
bit.ly/2WylPf9
Google पर इस link के द्वारा अपना covid-19 रिस्क को जांच सकते हैं। ये oppolo हॉस्पिटल का link है।
आप इसे उपयोग कर देखें। और अपने दोस्तों को भी use करने के लिए बोलें।
ये covid-19 risk level को बताएगा।
LAVKUSH G.
धन्यवाद```
Lavkush G.
24 March 2020
-------------------------------
Daily GK Update 24th March
1. मेड इन इंडिया के तहत बनी पहली COVID19 टेस्ट किट को CDSCO ने दी मंजूरी
मेड इन इंडिया के तहत COVID19 टेस्ट के लिए तैयार की गई "Mylab PathoDetect COVID-19 Qualitative PCR kit", CDSCO द्वारा मंजूरी प्राप्त करने वाली देश की पहली टेस्ट किट बन गई है। अभी तक भारत सरकार जर्मनी के एल्टन डायग्नोस्टिक्स से आयात की जा रही किट का इस्तेमाल भारत में कोरोनावायरस रोगियों के परीक्षण के लिए कर रहा है। लेकिन इन जर्मन किट्स की सप्लाई ग्राउंडेड एयरलाइंस की वजह से बाधित हो रही थी।
2. चुनाव आयोग ने कोरोनोवायरस महामारी के चलते राज्यसभा चुनाव किए स्थगित
निर्वाचन आयोग ने तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यसभा चुनाव को टाल दिए है। राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 26 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे।
3. भारत में IOC, BS-VI ईंधन की आपूर्ति करने वाली होगी पहली कंपनी
भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरे देश में BS-VI ईंधन की आपूर्ति करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने 28,000 पेट्रोल पंपों पर BS-VI ईंधन की आपूर्ति शुरू करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। BS (Bharat Satge) -VI ग्रेड ईंधन दुनिया का सबसे साफ ईंधन है जिसमें सल्फर का प्रति मिलियन 10 हिस्सा है। भारत स्टेज- VI (BS-VI) में केवल 10 पीपीएम की सल्फर मात्रा है और जो उत्सर्जन मानक सीएनजी के समान अच्छे हैं।
4. ब्रिटेन, भारत के नेतृत्व वाले CDRI का होगा पहला संयुक्त अध्यक्ष
ब्रिटेन "आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure)" के लिए सहयोग करने वाली गवर्निंग काउंसिल का पहला सह-अध्यक्ष होगा। आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (CDRI) भारत के नेतृत्व में वैश्विक जलवायु पहल है जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित किया गया था।
5. कनाडा COVID-19 के चलते टोक्यो 2020 ओलंपिक मे नहीं लेगा हिस्सा
कनाडा टोक्यो 2020 ओलंपिक का बहिष्कार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कनाडाई ओलंपिक समिति द्वारा कहा गया कि टोक्यो 2020 ओलंपिक में हिस्सा लेने से उसके एथलीटों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। जापान में 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है। मिराईटोवा टोक्यो 2020 ओलंपिक का आधिकारिक शुभंकर है।
6. गुजरात पुलिस को टेसर गन सौपने वाला बना देश का पहला राज्य
गुजरात पुलिस को अब नागरिकों का बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के पुलिस आधुनिकीकरण अभियान के तहत टेसर गन से लैस किया गया है। इसी के साथ पुलिस को टसर गन सौपने वाला गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया।
टेसर गन को "लाठी" और "बंदूकों" के एक विकल्प के तौर पर दिया गया है। टसर गन का इस्तेमाल यूके मेट्रोपॉलिटन पुलिस, लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग और न्यूयॉर्क पुलिस विभाग जैसी एजेंसियों में किया जाता है।
7. शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें भोपाल के राजभवन में पद की शपथ दिलाई। हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुमत साबित करने के लिए निर्धारित समय सीमा से ठीक पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
8. अब किसी भी एटीएम से कैश निकलने पर 3 महीने तक नहीं लगेगा चार्ज
बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि नियमित नहीं रखने और अन्य बैंक एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले चार्ज समाप्त कर दिया गया है। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई। यह घोषणा कोरोनावायरस के फैलने से बचने के लिए ग्राहक के बैंक की शाखाओं में आवाजाही को रोकने लिए किया गया है। ये नियम सभी बैंकों पर लागू होंगे।
9. करूर वैश्य बैंक ने प्री-पेड कार्ड "Enkasu" किया लॉन्च
करूर वैश्य बैंक ने अपने कैश छोड़ो अभियान के तहत तमिलनाडु के करूर में भारत का पहला प्री-पेड कार्ड Enkasu (एन्कासु) (तमिल में मेरा कैश) लॉन्च किया है। नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (एनएफसी) पर काम करने वाले इस कार्ड को खरीदने वाले ग्राहक छोटी से छोटी खरीदारी के लिए व्यापारियों को 1 रुपये की राशि का भी टैप एंड गो’ (कार्ड टेप के) के जरिए भुगतान कर सकते हैं, और आने वाली छुट्टे पैसों की समस्या से निजात पा सकेंगे।
10. एबेल पुरस्कार 2020 की हुई घोषणा, इस बार दो गणितज्ञ करेंगे पुरस्कार साझा
नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स द्वारा दो गणितज्ञों इजरायल की हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ येरुशलम के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के ग्रेगरी मारगुलिस को एबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। ये दोनों इस पुरस्कार के तहत दी जाने वाली नॉर्वेजियन क्रोन 7.5 मिलियन (करीब 8.3400 US डॉलर) की राशि साझा करेंगे।
11. सविता छाबड़ा द्वारा लिखित ‘Legacy of Learning’ पुस्तक का हुआ विमोचन
पुरस्कार विजेता व्यवसायी सविता छाबड़ा ने अपने पहले उपन्यास ‘Legacy of Learning’ का विमोचन किया। सविता छाबड़ा हाइजेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (HRIPL) की चेयरपर्सन हैं। यह उपन्यास भारत के युवाओं को युगों-पुराने, लेकिन प्रासंगिक धर्मग्रंथों से जोड़ने के प्रयास में भगवद गीता की सरल और सहज व्याख्या प्रस्तुत करता है।
12. विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस: 24 मार्च
हर साल 24 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाया जाता है। यह दिन टीबी से स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व टीबी दिवस 2020 का विषय: ‘It’s time’ है।
13. सत्य के संबंध में स्थूल मानव अधिकारों का उल्लंघन और पीड़ितों की गरिमा का अंतर्राष्ट्रीय: 24 मार्च
प्रतिवर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में सत्य के संबंध में स्थूल मानव अधिकारों का उल्लंघन और पीड़ितों की गरिमा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानि Right to the Truth Concerning Gross Human Rights Violations and for the Dignity of Victims मनाया जाता है। यह दिन हर साल 24 मार्च को "मोनसिग्नोर ऑस्कर अर्नुल्फो रोमेरो" को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है, जिनकी 24 मार्च 1980 को हत्या कर दी गई थी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
14. रिलायंस ने मुंबई में खोला भारत का पहला COVID-19 समर्पित अस्पताल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मुंबई में COVID-19 के उपचार के लिए भारत का पहला समर्पित कोविड-19 अस्पताल शुरू किया है। रिलायंस फाउंडेशन मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर इस अस्पताल को शुरू किया है।